सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू में पत्रकारवार्ता में बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सेसराम आजाद ने कहा कि आप पार्टी वायदों में विश्वास नहीं रखती है बल्कि गारंटी के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। आजाद ने कहा कि आप की दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पहले शिमला में हिमाचल प्रदेश के लोगों को शिक्षा की गारंटी दी है। उसके बाद उना में स्वास्थ्य की गारंटी दी। कहा कि हिमाचल प्रदेश में आप की सरकार आने पर शिक्षा व स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि यहां के बच्चों को बेहतर व उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों व दूसरे जिलों की ओर न जाना पड़े। सेसराम आजाद ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा संस्थानों की हालत बहुत ही खराब है। स्कूल अपग्रेड किए तो उनमें अध्यापकों के साथ ही कमरों व मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। जिसके कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों के नाम पर बड़े बड़े भवन तो खड़े कर दिए हैं लेकिन उनमें न तो चिकित्सक हैं और नहीं मरीजों को मिलने वाली आवश्यक सुविधाए हैं। आप नेता सेसराम आजाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश में हर व्यक्ति को फ्री चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस के बीच लूटपाट को लेकर आपस में कुड़मचारा चला हुआ है। लेकिन विकास के नाम पर इन दोनों पार्टियों ने महज लिपापोती ही की है। दोनों ही दलों की सरकारों ने वोट की राजनीति करते हुए लोगों को बेवकूफ बनाया और प्रदेश् के खजाने को जमकर लूटा है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें, अगर पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी तो अगली बार के लिए नकार देना। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में लोगों को हर प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है उसी की तर्ज पर हिमाचल में भी लोगों को हर प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।