सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी।
पंचायत समिति आनी की त्रैमासिक बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति की अध्यक्षा विजय कंवर ने की। बैठक में सदन में मार्च 2022 की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। समिति मेंबर आत्माराम ठाकुर ने कहा कि आनी से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की जाए। परंतु 7 महीने बीत जाने पर भी आनी से दिल्ली बस सेवा शुरू नही हो सकी जबकि आनी ब्लॉक के बागवानों किसानों को दिल्ली जाने में परेशानी हो रही हैं। समिति ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि तुरन्त आनी से दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू की जाए। वहीं बैठक में शिल्ही, चवाई पेयजल योजना को शुरू करने की मांग पर चर्चा की गई। समिति मेंबर आत्मा राम ने कहा कि जल शक्ति विभाग इस योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू की जाए। जल शक्ति विभाग के एसडीओ बी.एस ठाकुर ने कहा कि ये योजना बिजली ट्रांसफर न लगने के कारण देरी से शुरू की गई है।
पंचायत समिति सदस्य हरदयाल ने कहा कि गुगरा से तरालाकुटवा, चवाई, शगाण, अमरबाग, पटाराना तथा खनाग सहित सभी सड़कें भारी बरसात भुस्खलन से 2 महीनों से खराब और बन्द है। इन सभी सड़को को जल्द ठीक किया जाए। सभी सड़को पर बसें चलाने की मांग की गई है। समिति बैठक में नाराजगी जताई गई कि समिति बैठक में लोक निर्माण विभाग दलाश से कोई भी अधिकारी .कर्मचारी नहीं आते है। बैठक में सड़कों से सम्बंधित अधिक मुद्दे आये है। इसी तरह नैशनल हाई वे 305 जो कि बानीगाड व खनाग तक भुस्खलन से सड़क यातायात के लिए बन्द है। जिस पर सदन में काफी चर्चा हुई मगर बैठक में एनएच प्राधिकरण से किसी भी अधिकारी कर्मचारी के उपस्थित न होने पर नाराजगी जताई गई। ज़िला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ने कहा कि दूरदराज गाँव से नकदी फसल सेब को मंडियो तक पहुचाना मुश्किल हो गया है। बरसात और भुस्खलन से सड़कों को अधिक नुक्सान हुआ है। समिति सदस्य दीपन चौहान ने कहा कि ग्रांम पंचायत मुहान के गाँव चजुट व पकरेड में ग्रामीण जनता को पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है। बैठक में आनी, लुहरी व दलाश में हर रोज बढ़ रहे ट्रैफिक जाम की समस्याओं को हल करने के लिए नए ट्रैफिक प्लान बनाने की मांग की गई। समिति सदस्यों ने कहा कि ट्रैफिक जाम से स्कूल के छात्र ब सरकारी कर्मचारियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में एस एच ओ पंछी लाल ने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने वाहन चालकों से आवाहन किया कि वाहन चालक सड़क में दोनों ओर अपनी गाड़िया पार्क न करे। आनी कस्वे में जो पार्किंग स्थल है वही पार्क करें। इस बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष विजय कंवर, बीडीओ बबनेश चड्डा, पंचायत निरीक्षक मुकंद शर्मा, समिति उपाध्यक्ष सन्दीप ठाकुर, सदस्य आशा ठाकुर, भावना ठाकुर, आत्माराम ठाकुर, नवनीत चौहान हरदयाल, पूर्ण शर्मा, दीपन चौहान, डॉ. नताशा ठाकुर, एसडीओ बीएस ठाकुर, अंजू वर्मा, एस एच ओ पंछी लाल, स्वास्थ्य विभाग के मनसाराम तथा कृषि विभाग के दिनेश सहित अन्य कर्मचारी व सदस्य उपस्थित रहे।