सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट।
छोटाभंगाल में स्थित राजकीय महाविद्याल मुल्थान में लगातार बच्चों की संख्या में बढौतरी हो रही है। इस महाविद्यालय के खुलने से छोटाभंगाल सहित चौहार घाटी के सभी वर्ग के बच्चों को काफी सुविधा मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महाविद्यालय में वर्तमान में 145 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनमें से 100 छात्राएं तथा 45छात्र शामिल है। महाविद्यालय को खुले हुए लगभग छह वर्ष हो गए हैं मगर अभी तक इस महाविद्यालय को अपना भवन नसीब न होने के कारण कक्षाओं को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुल्थान के कमरों में ही चलाया जा रहा है। इसके साथ महाविद्यालय में प्राचार्य, कोमर्स, हिंदी, हिस्ट्री तथा इक्नोमिक्स विषय प्राध्यापक का पद खाली चलने के साथ सीनियर एसीस्टेंट तथा लाइव्रेरियन का पद भी रिक्त चले हुए है। ऐसी स्थिति में शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ने के बावजूद भी गरीब तबके के बच्चें इसी महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है मगर अमीर परिवार से संबंध रखने वाले बच्चे दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पलायन कर रहे हैं। इसके साथ महाविद्यालय में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए अभी तक शौचालयों सुविधा का निर्माण भी नहीं हो पाया है जिस कारण वे माध्यमिक पाठशाला के शौचालयों का ही प्रयोग करने के लिए मज़बूर है। महाविद्यालय की प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि प्रबंधन कमेटी ने इस गंभीर समस्या को लेकर शिक्षा विभाग तथा स्थानीय विधायक मुल्खराज प्रेमी को कई बार प्रस्ताब पारित भी किए मगर अभी तक समस्या का हल ही नहीं हो पाया है। संजीव कुमार उर्फ गुड्डू सहित बच्चों के अविभावकों ने बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए इस महाविद्यालय में प्राध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को तुरंत भरने के साथ अन्य सुविधाओं को भी तुरन्त मुहैया करवाने कि मांग कि है। वहीँ कार्यवाह प्राचार्य डाक्टर भाग चंद का कहना है कि उन्होंने भी महाविद्यालय की ओर से विभिन्न समस्याओं के बारे में शिक्षा विभाग तथा प्रशासन को प्रस्ताव पारित कर अवगत करवा दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा दान में दी गई जमीन अभी तक महाविद्यालय मुल्थान के नाम नहीं हो पाई है जब भी भूमि महाविद्यालय के नाम हो जाएगी इसके भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस बारे में बैजनाथ क्षेत्र के वर्तमान मुल्खराज प्रेमी का कहना है कि वे इस महाविद्यालय की हर समस्याओं को सुलझाने के लिए पूरी तरह प्रयास कर रहे है। पूर्व विधायक किशोरी लाल का कहना है कि भाजपा सरकार ने छोटाभंगाल में पांच वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की बदौलत से छोटाभंगाल में महाविद्यालय स्थापित किया है।