छोटाभंगाल के धरमान सब्जी मंडी किसानों व सब्जी उत्पादकों के लिए हो रही वरदान सिद्ध

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल के धरमान में स्थापित की गई सब्जी मंडी केवल छोटा भंगाल बल्कि साथ लगती चौहार घाटी के किसानों व सब्जी उत्पादकों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है।

इस सब्जी मंडी के खुलने से दोनों घाटियों के किसानों व सब्जी उत्पादकों को अपनी फसलों को बेचने के लिए दूर की मंडियों में बिक्री के लिए नहीं ले जाना पड़ा रहा है।

सब्जी मंडी धरमान में उन्हें सब्जियों के सही दाम मिलने के साथ–साथ उनके समय की भी काफी बचत हो रही है।

सब्जी मंडी धरमान में तैनात आढ़तियों में सुरेश कुमार, इंद्र सैन, मदन लाल व जगवीर सिंह ने बताया कि शनिवार के दिन फूल गोभी 50 से 52, बंद गोभी 28 से 30, ब्रोकली गोभी 80, चाइना गोभी 50 से 60, चुकन्दर 15 से 20, मटर 150 से 200, धनिया 100 तथा आलू 27 से 28 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है।

सब्जी उत्पादकों व किसानों में डागी राम, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, मस्त राम, मंगत राम, चमारू राम, हरिदेव, नानक चंद व प्यार चंद का कहना है कि इस वर्ष उन्हें शुरूआती सीजन से लेकर अब तक सब्जियों के उचित दाम मिल रहे हैं।

उन्होंने पूरी उम्मीद जताई है कि इस वर्ष उन्हें सब्जी बिक्री के अंतिम सीजन तक सही दाम मिलते रहेंगे।

सब्जी मंडी धरमाण मे तैनात आढ़तियों में सुरेश कुमार, इन्द्र सैन, जगवीर सिंह व मदन लाल ने घाटियों के सभी सब्जी उत्पादकों से आग्रह किया कि वे अपनी सब्जियों को बिक्री के लिए सब्जी मंडी धरमान में समयानुसार पहुंचाते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *