सुरभि न्यूज़
कुल्लू
कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा के दिशा-निर्देशों पर कुल्लू पुलिस नशा के कारोबार को खत्म करने के लिए दिन-रात काम कर रही है ।
इसी अभियान में आज दिनांक 27/09/2022 को कुल्लू पुलिस की एक टीम ने हाट-बजौरा में नाकाबंदी के दौरान वोल्वो एक युवा से 32 ग्रांम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान नवीन कुमार उर्फ योगराज S/o हंसराज R/o गांव पनोल डा0 बर्सवान जिला मण्डी हि.प्र. व उम्र 21 वर्ष के रूप में कई गयी। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड किया जाएगा।
जिला के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने अभियोग का अन्वेषण करने वाले अन्वेषणाधिकारी को निर्दश दिये हैं कि अभियोग का अन्वेषण निष्पक्षता के साथ करें और आरोपी के अन्य साथियों का पता करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।