सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की ग्राम पंचायत धमच्यान में मंगलवार के दिन बाल विकास परियोजना द्रंग स्थित कुन्नू के तत्वाधान वृत्त स्तरीय पोषण माह स्थानीय पंचायत प्रधान कली राम की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस दौरान धमच्यान पंचायत के सभी सदस्य, स्थानीय महिला मंडल की महिलाएं, स्थानीय आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व जागृति मिशन की ओर से दिनेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस वृत्त स्तरीय पोषण माह में उपस्थित सभी महिलाओं को वृत्त पर्यवेक्षिका हिमाचली ने पोषणहार व लोहे की कड़ाही में खाना बनाने व पारम्पारिक भोजन बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गई।
जागृति मिशन से आए हुए दिनेश ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं को पोषण व अनिमिया की
रोकथाम के बारे में समय पर टीकाकरण करवाने के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारियाँ दी।