सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी-25 एससी आरक्षित बिधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के तेज तर्रार प्रत्याशी बंसी लाल ने अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।बीसीसी आनी के अध्यक्ष युपेन्द्र कांत मिश्रा ने बताया कि आनी सीट से कांग्रेस पार्टी जीत की ओर अग्रसर हो रही है।
पार्टी प्रत्याशी बंसी लाल को प्रचार अभियान में मतदाताओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान गांव गांव में निवर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियां और इनकी जनविरोधी नीतियों खुलकर सामने आ रही हैं।
जनता भाजपा सरकार की नाकामियों से पूरी तरह से त्रस्त है और उनका इस पार्टी से मोह भंग हो चुका है।
युपेंद्र कांत मिश्रा ने जोर देकर कहा कि प्रदेश के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ाया था और विकास के क़ई नए आयाम स्थापित किए थे।
वहीं भाजपा सरकार व इनका संगठन उनके विकास कार्यों का श्रेय लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।जबकि हकीकत इस बात से साफ ज़ाहिर हो रही है कि आनी व निरमण्ड उपमण्डल को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने बाला एक मात्र एनएच 305 सड़क मार्ग भाजपा सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में छोंटी से आगे एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाया, जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को सड़क मार्ग में वाहनों के हर दिन लगने बाले लंबे जाम के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
वहीं जलोड़ी जोत के नीचे टनल निर्माण का जो सपना स्व.राजा वीरभद्र सिंग ने सँजोया था, भाजपा सरकार के कार्यकाल में वह महत्वकांक्षी परियोजना भी ठंडे बस्ते में पड़ी रही।बीसीसी अध्यक्ष युपेन्द्र कांत मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास की गति को आगे बढाने.मंहगाई को कम करने और बेरोजगारी जैसे गम्भीर मुद्दे को खत्म करने के बजाय, महज आजादी के अमृत महोत्सव मनाने पर अधिक बल दिया।
उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाब में जनता.भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पूरा हिसाब देगी।क्योंकि प्रदेश में अब अगली सरकार कांग्रेस की बनना तय है।जिसके लिए पूरे 68 विधानसभा क्षेत्रों में लहर चल पड़ी है।
उन्होंने भरोसा जताया कि जिला कुल्लू की चारों सीटें काँग्रेस की झोली में होंगी और आनी विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी प्रत्याशी बंसी लाल जीत की ओर अग्रसर हैं।युपेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि बंसी लाल को प्रचार अभियान में मिल रहे अपार जनसमर्थन से विरोधियों की हवा सरक रही है।इनके नेता व कार्यकर्ता प्रचार में जनता को सिर्फ बरगलाने का काम रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत क्या है, इस बात का मुंहतोड़ जबाब मतदाता 12 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी बंसी लाल के पक्ष में भारी मतदान कर देंगे।









