सुरभि न्यूज़
कुल्लू
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि ज़िले में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाता कुल 9054 हैं, जिनमें से 3281 मतदाताओं ने घर पर से ही फॉर्म 12-डी के द्वारा घर पर से ही मतदान करने की सहमति दी थी।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए ज़िला निर्वाचन आयोग द्वारा 40 मतदान दलों का गठन किया गया है, जिसमें 5 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं,और मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इन दलों मनाली में 11, कुल्लू में11, बंजार में 10 तथा आनी में आठ दल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में पिछले दो दिनों में कुल 787 दिव्यांग जनों व 80 वर्ष से अधिक आयु वालों ने अपने घर से मतदान किया है।









