सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
विधानसभा चुनाव के चलते जहां स्थानीय समाज सेवक लोगों को अपना मत प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वहीँ स्थानीय प्रशासन भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपना मत प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
जिला कांगड़ा की दुर्गम छोटाभंगाल के लोहारडी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान छेड़ा गया इस अभियान के तहत जिला कांगड़ा नोडल अधिकारी गन्धर्वा राठौर एडीसी कांगड़ा ने एक दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया।
उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान का शत प्रतिशत प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने मतदान प्रयोग अवश्य और सही ढंग से करें।
अपना मत का प्रयोग एक अच्छे, ईमानदार विकास कार्य करने वाले उम्मीदवार के पक्ष में करें और नोटा का प्रयोग कर अपना कीमती बोट व्यर्थ न गंवाएं।
इस दौरान उनके साथ ए सी ओम ठाकुर, आईएएस नेत्रा मेटी तथा पोलिंग पंचायत की प्रधान शालू ठाकुर, स्वाड़ पंचायत
की प्रधान गुड्डी देवी, लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, स्थानीय पटवारी रूचिका ठाकुर, रणवीर ठाकुर, रवि ठाकुर, पंकज शर्मा तथा बीएलओ राजकुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।