सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित आनी-25 विधानसभा क्षेत्र से इन विधानसभा चुनावों में 12 नवम्बर को होने वाले मतदान में कुल 88729 मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिनमें 45101 पुरुष और 43628 महिला मतदाता शामिल हैं। आनी विधानसभा क्षेत्र में इस बार 145 पोलिंग बूथ हैं।
जिनमें सिसरी, खनाग, कोटाधार, खणी, रोवा, दे ओगी, अरसू, सगौफ़ा, बेखवा, जुआगी, बखन, ब्रोऔर दुराह 13 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं।
निरमण्ड खण्ड की कुशवा पंचायत का शाहगई पोलिंग बूथ आनी विधानसभा क्षेत्र का समुद्रतल से सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग बूथ है। जहां 5 घण्टे की पैदल चढ़ाई चढ़कर पोलिंग पार्टी पहुंचेगी जबकि लुहरी सबसे कम ऊंचाई पर स्थित पोलिंग बूथ है।
शाहगई स्थित सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए पोलिंग टीमों को कुशवाहा या सरघा दोनों जगहों से करीब 5 घण्टों की चढ़ाई को पैदल चढ़ कर पहुंचना होगा।
आनी-25 एससी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए करीब 340 जवान तैनात होंगे।
वहीं डीएसपी आनी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से निबटाने के लिये अभी तक 25 जवान आनी में सेवाएं दे रहे हैं जिनमें से 10 जवान आरक्षित हैं जबकि 11 जवान ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में लगे हैं और 4 जवान दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घरद्वार मतदान करवाने वाली टीमों के साथ तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि जल्द ही 290 अतिरिक्त जवान और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के 25 जवानों की एक टुकड़ी भी मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए तैनात होगी।
बहरहाल आनी विधानसभा क्षेत्र से इस बार के चुनाब में 6 प्रत्याशी चुनाब मैदान में हैं जिनमें भाजपा की ओर से लोकेंद्र कुमार कांग्रेस की ओर से बंसी लाल, माकपा से देवकी नन्द, आम आदमी पार्टी से डॉ. इन्द्र पाल, आजाद प्रत्याशी के रूप में परस राम व निवर्तमान बिधायक किशोरीलाल सागर चुनाब मैदान में है।









