सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के थल्टूखोड़ क्षेत्र में लगभग एक माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की सरकारी बस न आने से वहां के स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
धमच्याण व लटराण पंचायत के निवासी छिन्जू राम, मेद राम, राम सिंह, रोशन लाल तथा साजू राम का कहना है कि बैजनाथ से बड़ा ग्रां रूट पर चलने वाली बस जो कि वाया थल्टूखोड़ होकर बड़ा ग्रां तक चलती थी एक माह से थल्टूखोड़ नहीं आ रही है।
उनका कहना है कि सुबह बैजनाथ से बड़ा ग्रां रूट वाली बस सुबह साढ़े नौ बजे थल्टूखोड़ पहुंचती थी।
इस बस से खासकर कर्मचारियों व दूरदराज के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को भारी सुविधा मिल जाती थी।
मगर जब से इस रूट पर बस नहीं चल रही है तब से ही यहाँ के समस्त निवासियों का परिवहन विभाग से भारी रोष पनपा हुआ है।
धमच्याण तथा लटराण पंचायतों के लोगों ने पथ परिवहन निगम के अधिकारियों से मांग की है कि इस बस रूट को वाया थल्टूखोड़ सुचारू रूप से चलाया जाए।