सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के छोटे बेटे हरीश की शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के राजमहल पैलेस होटल में 25 जनवरी को होगी। नड्डा तीन दिन जयपुर में शादी समारोह की रस्मों को पूर्ण कर पिता और समधि का फर्ज निभाएंगे। 23 से 25 जनवरी तक उनका जयपुर में ही ठहरने का प्रोग्राम है। 25 जनवरी को नड्डा के बेटे ‘हरीश’ की शादी जयपुर की ‘रिद्धि’ से है। दुल्हन रिद्धि जयपुर के एक होटल ब्यवसाय से जुड़े नामी ब्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी और उमा शंकर शर्मा की पोती हैं। 24 और 25 जनवरी को शादी समारोह की अलग-अलग रस्में होंगी। 25 जनवरी की शाम शादी समारोह है। शाम पौने 7 बजे से बारात स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है जबकि रात 8 बजे से शादी स्वागत समारोह कार्यक्रम रहेगा। देर रात तक शादी का जश्न और रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा गया है। मिली जानकरी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के छोटे बेटे हरीश की शादी में कई राजनेता, ब्यवसायी और हस्तियां शिरकत करने के साथ राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयपुर शादी में आएंगे जिनमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र सिंह यादव, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, विधायक वासुदेव देवनानी, मदन दिलावार, अनिता भदेल के अलावा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सीपी जोशी, बालकनाथ, सुमेधानंद सरस्वती समेत कई सांसद, नेता और राजनीतिक हस्तियां, ब्यवसायी शादी में शरीक होंगे।