सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 26 जनवरी
उपमंडल जोगिन्दर नगर का 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह पुराना मेला ग्राउंड के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया।समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंची सांसद मंडी लोकसभा क्षेत्र एवं प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी प्रतिभा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एडं गाइड व एनएसएस की टुकडिय़ों की परेड़ का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
इसके बाद सांसद ने अपना संदेश दिया तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
सांसद प्रतिभा सिंह ने 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश ने संविधान को अपनाया तथा भारत एक गणतंत्र राष्ट्र बना। उन्होंने कहा कि यह हमारे संविधान की ही ताकत है कि वह न केवल देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के विकास एवं उत्थान के समान अवसर प्रदान करता है बल्कि हमारे लोकतंत्र की शक्ति संविधान में ही निहित है।
प्रतिभा सिंह ने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को याद करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सुरक्षा व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं।
प्रदेश सरकार शौर्य व वीरता चक्र प्राप्त करने वाले वीर सैनिकों को वार्षिक तौर पर आर्थिक राशि भी प्रदान कर रही है। साथ ही युद्ध में शहीद सैनिकों की बेटियों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके अलावा युद्ध या सैन्य ऑपरेशन में शहीद सैनिकों के आश्रितों को 20 लाख रुपये तथा अपंग सैनिकों को पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर, शांति निकेतन स्कूल, भारतीय पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, माउंट मौर्य स्कूल, वैदिक स्कूल, गुरुकुल स्कूल, आई फ्लेक्स स्कूल, न्यू क्रिसेंट स्कूल, स्ट्रिंग एंड स्टेप अकेडमी, आईटीआई इत्यादि सस्थानों सहित अन्य बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अन्त में एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया।
इस समारोह में समाज के कई गण्यमान्य लोगों के अतिरिक्त एसडीएम के.के. शर्मा, तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, मेघना गोस्वामी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार सिंह, थाना प्रभारी प्रीतम जरयाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।