छोटा भंगाल के देवादि देव गहरी देव महाशिवरात्रि उत्सव बैजानथ में भाग लेने के लिए रवाना 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

जिला कांगड़ा की छोटा भंगाल घाटी की धरमान पंचायत के गाँव नेर में विराजमान देव गहरी घाटी के समस्त लोगों की अटूट आस्था है। देवादि देव गहरी देव सजधज कर अपने कारनुमों, देवलुयों तथा वाद्य यंत्रों के साथ जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित करने पर 18 फरवरी से बैजनाथ में आरम्भ होने वाले पांच दिवसीय राज्य स्तरीय महा शिवरात्रि उत्सव में पहली बार शिरकत करेंगे। देव गहरी के मुख्य गुर नागपाल, पुजारी चमन लाल तथा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि देव गहरी पैदल पदयात्रा द्वारा मुल्थान तथा चौहार घाटी के गाँवों में पहुंचने पर स्थानीय लोग अपनी मन्नत मांग कर अपना शीश भी नवाजेंगे। इसके साथ-साथ बरोट, काव, कल्होग, पालाखुंडी तथा जोगिन्द्र नगर के डिगली गांव से होकर हरावाग में रात्रि ठहराव करेंगे। हराबाग में रात्रि ठहराव करने के बाद 17 फरवरी को जोगिन्द्र नगर, चौंतड़ा, बीड़रोड़, एहजू तथा घट्टा आदि गाँवों से होते हुए बैजनाथ में भोले बाबा के दरवार में हजारी लगाकर बैजनाथ में आयोजित राज्य स्तरीय महाशिवरात्रि उत्सव में
भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *