सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू/मनाली
मनाली होटलियर ऐसोसिएशन के प्रधान मुकेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल मनाली के विधायक भुवनेश्र गौड से मिला। मनाली होटलियर ऐसोसिएशन के प्रैस सचिव मनु शर्मा ने बताया कि विधायक भुवनेश्वर गौड के निवास स्थान गौड निवास पर मनाली में पयर्टन व्यसाय को रफतार देने तथा पयर्टन के विकास तथा नए पयर्टन स्थलों को चिन्हित कर विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान कुल्लू मनाली हवाई अडडे के विस्तारीकरण और अधिक उडानों को लेकर भी चर्चा की गई जिससे मनाली में आने वाले सैलानियों की संख्या मे बढ़ोतरी हो सके। वहीं किरतपुर मनाली नेशनल हाईवे को इस पयर्टन सीजन में खोले जाने को लेकर भी चर्चा की गई।
विधायक भुवनेश्वर गौड ने कहा कि वह स्वयं पयर्टन व्यवसायी है तथा वह स्वयं मनाली होटलियर ऐसोसिएशन के सदस्य है। वह मनाली के पयर्टन के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। मनाली का पयर्टन व्यसाय उंचाई छूऐं जिसके लिए वह सभी को साथ लेकर काम कर रहे हैं और भविष्य में भी करेंगे।
उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू मनाली और हिमाचल में पयर्टन के विकास के लिए मेरे साथ कई मुददों पर चर्चा कर उसको निकट भविष्य में अमली जामा पहनाऐंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्ख्रू और मंडी लोक सभा की सांसद एंव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह से भूंतर हवाई अडडे के विस्तारीकरण और किरतपुर मनाली नेश्नल हाई वे को इस साल पयर्टन सीजन से पहले यातायात के लिए तैयाकर कर प्रयोग में लाने के लिए चर्चा की है।
मुख्यमंत्री और सांसाद प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय सरकार के संबंधित मंत्रीयों से बातचीत की तथा अप्रैल से किरतपुर मनााली नेशनल हाईवे जो भाग तैयार है पूरी तरह से खोल लिया जाएगा। जिससे मनाली आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।
उन्होंने कहा कि भुतर हवाइ अडडे के विस्तारीकरण और अधिक उडानों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से बात की गई है। इस दौरान उनके साथ चीफ पैटर्न गजेन्द्र ठाकुर, चीफ एडवाईजर वेद राम ठाकुर, उपप्रधान रोशन ठाकुर, महासचिव निहाल ठाकुर तथा सह सचिव मान चंद ठाकुर भी उपस्थित रहे।