सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर नगर, 09 मार्च
मंडी से लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है।
उपायुक्त एवं एमपीलैड स्कीम के नोडल अधिकारी मंडी को एक पत्र जारी किया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत सैंथल पडैन में राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला में कमरों के निर्माण के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सगनहेड़ के अंतर्गत गांव सरोहली में 500 मीटर सडक़ के रिपेयर को एक लाख रूपये, ग्राम पंचायत भड़ोल के तहत कुनी भटकल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को 2 लाख रूपये, ग्राम पंचायम रोपड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण को एक लाख रूपये, ग्राम पंचायत मतेहड़ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट को एक लाख रूपये, ग्राम पंचायत सैंथल पड़ैन में महिला मंडल भवन निर्माण को 2 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत कुठेहड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए एक लाख रूपये की राशि जारी की है।
इसी तरह ग्राम पंचायत रोपड़ी कलैहडू के अंतर्गत श्मशान घाट नागरखेाला लकरेहड़ में सराय निर्माण को 3 लाख रुपये, ग्राम पंचायत टिकरू के अंतर्गत चांदनी गांव में श्मशान घाट के लिए 2 लाख रुपये, ग्राम पंचायत ममाण बनांदर के तहत मोक्षधाम के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत मसौली के अंतर्गत झलवान में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की रिटेनिंग वॉल व ड्रेनेज को एक लाख रुपये, ग्राम पंचायत ममाण बनांदर के अंतर्गत स्यूण गांव में सरकारी भूमि में प्रोटेक्शन वॉल निर्मित करने को भी एक लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत द्राहल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्राहल में खेल मैदान के विकास एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण को चार लाख रुपये की धनराशि जारी की है।
पिछले दिनों सांसद प्रतिभा सिंह के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों ने इन विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया था। इन्ही विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपये की यह धनरािश जारी कर दी है।










