सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जोगिन्द्र नगर विधान सभा क्षेत्र के सुखबाग में स्थित मेला मैदान में शुक्रवार के दिन एकत्रित हुए तिब्बती सामूदाय द्वारा साम्यवादी चीन सरकार के विरुद्ध विरोध दिवस मनाया जिसकी अध्यक्षता बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल की।
इस अवसर पर तिब्बती संसद के सदस्य बांगडू दोरजे ने मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने चीनी साम्यवादी सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध जताया व विश्व भर से तिब्बत की आजादी के लिएजन समर्थन की मांग।
इस अवसर पर किशोरी लाल ने अपने संबोधन में तिब्बती सामूदाय की आज़ादी व अन्य मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे उनसे कभी भी मिल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि चीन से निर्वासित होने पर तिब्बतियों का प्रदेश में जगह आश्रय दिया गया व हर सुविधा प्रदान की भी की जा रही है जो भविष्य में भी जारी रहेगी।
इस अवसर पर सलाहकार अनुराग शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।









