सुरभि न्यूज़
केलांग, 2अप्रैल
उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस जिला के 21- लाहौल और स्पीति (अ०ज०जा०) सभा निर्वाचन क्षेत्र की लोक सभा तथा विधान सभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 01अप्रैल 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है।
सुमित खिमटा ने बताया की 5अप्रैल 2023 बुधवार को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में होगा तथा दावे व आक्षेप दाखिल करने की अवधि उपरोक्त सभी स्थानों पर 5 अप्रैल बुधवार से 20 अप्रैल वीरवार तक होगी। विशेष अभियान की तारीखें ( सभी मतदान केन्द्रों पर ) राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेण्टों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करने की तारीख 8 व 9 अप्रैल तथा 15 व 16 अप्रैल 2023 तक रहे गी और दावे तथा आक्षेपों का निपटारा 28 अप्रैल 2023 शुक्रवार व फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 10 मई 2023 (बुधवार)को होगा।
उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाशन दिनांक 05-04-2023 (बुधवार) को जिले में स्थापित प्रत्येक मतदान केन्द्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केलांग,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उदयपुर तथा काजा के कार्यालय में किया जायेगा। प्रारूप मतदाता सूचियां दिनांक 05-04-2023 (बुधवार) से 20-04-2023 (वीरवार ) तक उपरोक्त स्थानों पर निशुल्क निरीक्षण तथा विभिन्न प्रकार के दावे व आक्षेप फार्म 6.6क 7 व 8 जो भी समुचित हो, पर दर्ज करने के लिए उपलब्ध रहेगी। कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्वाचन विभाग के काल सेन्टर में निशुल्क टेलीफोन सेवा (TOLL FREE 1950 ) पर कार्यालय समयावधि प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक लैण्डलाईन या मोबाईल फोन से सम्पर्क कर सकते हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी पात्र नागरिक जो 01 जुलाई, 2023 एवं 01 अक्तूबर, 2023 की अर्हता तिथि 18 बर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहा है निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए 05 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक प्रारूप 6 पर अपना आवेदन अग्रिम में भी प्रस्तुत कर सकता है। ऐसे किसी भी नागरिक को पूरे वर्ष प्रतिक्षा करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in में भी सकता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता सूची पोर्टल (NVSP) /VHA वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें इन्टरनेट के माध्यम से on-line फार्म (नाम दर्ज करने अपमार्जन हेतु तथा संशोधन से सम्बन्धित) भरे जा सकते हैं ।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने जिला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों से यह आह्वान किया है कि वे प्रारूप प्रकाशन कीअवधि 05-अप्रैल 2023 (बुधवार) से 20- अप्रैल 2023 (वीरवार) तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में से हटवाने में अपना पूर्ण सहयोग दे।