छोटाभंगाल में दी हंस फाउन्डेशन संस्था उतराखंड दे रही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल के दयोट और मुल्थान में वीरवार को दी हंस फाउन्डेशन संस्था उतराखंड के सौजन्य से दयोट में लगभग 25 तथा मुल्थान गाँव में 37 रोगियों की जाँच की गई।

वहीँ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान के पांच बच्चों की भी पाठशाला में कार्यरत अध्यापक लाल चंद शास्त्री व सेवादार आलम चंद की अगुवाई में इस संस्था के डाक्टर द्वारा जांच कर मुफ्त दवाई भी प्रदान की गई। इस मौके पर रोगियों की जांच कर रोग से सम्बन्धित दवाइयां भी प्रदान की गई।

इस मुफ्त सेवा प्रदान करवाने के लिए संस्था की ओर से डाक्टर पराग भारद्वाज, फार्मासिस्ट मुकुल गुलेरिया, प्रयोगशाला कार्यकर्ता अशवनी कुमार, समाज सुरक्षा अधिकारी अंकुश शांडिल, 108 नंबर गाड़ी चालाक धर्मेन्द्र कटोच और समाज सेवक व पाठशाला मुल्थान में कार्यरत अध्यापक लाला चंद शास्त्री ने विशेष रूप से अपनी भूमिका निभाई।

जानकारी के अनुसार संस्था में कार्यरत डाक्टर पराग भारद्वाज ने बताया कि यह संस्था छोटाभंगाल में गत वर्ष अगस्त से छोटा भंगाल घाटी के गाँव-गाँव जाकर लोगों की मुफ्त सेवा कर रही है।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष से हर माह 2 और 14 तारीख को कोठी कोहड़ गाँव में, 1 तथा 13 तारीख को बड़ा ग्रां में और नलहौता, 5 व 17 तारीख को लोहारडी में विभिन्न रोगियों की जांच कर तथा उसके उपरांत 108 नबर गाड़ी में जाँच करने के बाद रोगियों को मुफ्त में घर द्वार में सेवाएं प्रदान कर रही है।

इस संस्था द्वारा रोगियों को मुफ्त सेवा प्रदान करने के लिए छोटाभंगाल घाटी के समस्त लोगों ने हंस संस्था का तहदिल से धन्यवाद किया है।  छोटाभंगाल घाटी में हंस संस्था के डाक्टरों से अपनी जांच करवाते हुए लोगों का फोटो भी भेज दिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *