Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड के सुप्रसिद्ध देवता भगवान वेद व्यास कुंईरी महादेव जी के पावन धाम में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी देवता जी के सम्मान में बैशाख माह का प्राचीन एवं पारंपरिक मेला कुंईर ठीरशू धूमधाम से मनाया गया। ढोल नगाडों की थाप पर ग्रामीणों ने देवता जी का स्वागत किया। क्षेत्र के निवासी आशीष शर्मा तथा कारदार इन्द्र सिंह ने बताया कि ठीरशू मेले के साथ ही कुंईरी महादेव व्यास ऋषि के सम्मान में मनाए जाने वाले मेलों का आगाज हो जाता है। जिसमें 20 आषाढ माटीधार जाच, कुंईर पलैच, टगाली शौंचा, बाल्ह मेला, रानीकोट मेला, सिसरी जाच, मनोआ दैऊली तथा कुंईर बुढी दीवाली प्रमुख मेले हैं जो देवता व्यास ऋषि के सान्निध्य में मनाए जाऐंगें।