सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
उपमण्डल मुख्यालय आनी में आगामी आठ मई से 11 मई तक आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी गई है।
मेले में तीन रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं के लिए मेला कमेटी एवं नगर पंचायत आनी ने कलाकारों का चयन कर लिया है। नगर पंचायत अध्यक्षा होमेश्वरी जोशी ने बताया कि कलाकारों से पूर्व कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से तीनों रात्रि सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों का चनय किया गया।
उन्होंने कहा कि पहली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल, डिम्पल ठाकुर, कुशाल वर्मा और पंकज ठाकुर धमाल मचाएंगे जबकि नौ मई को दूसरी रात्रि सांस्कृतिक संध्या में स्टार गायक रमेश ठाकुर, तांत्रा बाॅयज, किशन वर्मा और सतीश विक्की रंग जमाएंगे।
वहीं दस मई की अंतिम रात्रि सांस्कृतिक संध्या में बाॅलीवुड गायक एवं इंडियन आइडल स्वाईभाट के अलावा अर्जन गोपाल और रंजना रघुवंशी, काकू चैहान और अमर राठौर अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मेले में दिन को और सांस्कृतिक संध्या में कई अन्य लोकल कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा दैनिक कार्यक्रमों में महिला मंडल और स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
मेला कमेटी अध्यक्षा होमेश्वरी जोशी ने बताया चार मई को व्यापारियों के लिए प्लाट आवंटन किया जाएगा।
मेला आठ मई को देवता शमशरी महादेव, पनेउई नाग, देहुरी नाग, कुलक्षेत्र महादेव और ब्युंगली नाग देवता की शोभा यात्रा के आगमन से ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से मेले में बेहतर सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील की है।