विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में सेक्स रैकेट चला रहे होटल संचालिका व मैनेजर को किया गिरफ्तार 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

मनाली/कुल्लू

विश्व विख्यात पर्यटक नगरी मनाली में एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने होटल से तीने लड़कियों को रेस्क्यू करके इस मामले में होटल संचालिका व मैनेजर को गिरफ्तार किया है।

मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनाली थाने के एसएचओ इं. मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मनाली के भजोगी स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछा कर होटल में नकली ग्राहकों को भेजा गया और जब लड़कियों का सौदा तय हो गया तो थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने
अपनी पूरी टीम व गवाहों के साथ होटल में छापा मारा।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भजोगी स्थित होटल में देह व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 3 लड़कियों को उनके चंगुल से सुरक्षित छुड़वाया जिनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। तीनों लड़कियों में दो पंजाब व एक दिल्ली की रहने वाली है।

डीएसपी के जानकारी के अनुसार होटल की संचालिका जगतसुख निवासी शीतल उर्फ रिंकू देवी
व होटल के मैनेजर श्रीमंता गोराई को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मनाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *