सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनाली/कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सिकंजा कसते हुए मनाली पुलिस ने एक युवक को 266 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है।
मनाली से डीएसपी केडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि एक युवक खास तौर पर स्कूली बच्चों को 5000 /-रुपये प्रति ग्राम चिट्टे बेचने का अवैध कारोबार करता था। जिस पर पुलिस ने इस युवक पर लगातार नजर रखनी शुरू की और बीती रात उसके किराए के कमरे में पुलिस ने दबिश दी तो उसके कमरे से 266 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
डीएसपी की जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान विश्वजीत उर्फ़ आला पुत्र रजन बावू निवासी धनीरामपुर रूरा तहसील अकबरपुर कानपुर यूपी उम्र 21 वर्षीय के तौर पर हुई है जो कि मनाली में माल रोड के साथ ही प्रेम सिंह ठाकुर के मकान में किराए पर रहता था।
पुलिस के अनुसार बरामद की गई चिट्टे की यह जिला की सबसे बड़ी बरामदगी है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1330000/- रुपये आंकी गई है।
एक अन्य मामले में सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर लोअर बदाह मे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के नजदीक रिहायशी मकान में तलाशी के दौरान दो युवकों के कब्जे से 16 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है।
आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी H.NO.-7200 गली न0-16 ढाबा रोड़ न्यू जनता नगर लुधियाना, पंजाव उम्र 37 बर्ष व हरविन्द्र सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी H.No.-2696 न्यू जनता नगर गली न0-2, बार्ड न0 66 लुधियाना, पंजाब उम्र 36 बर्ष के तौर पर हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। सभी मामलों की जाँच जारी है।