रामानन्द सागर बने प्राथमिक शिक्षक महासंघ आनी के महासचिव व  इंद्र सिंह ठाकुर मंदिर कमेटी के प्रधान

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सीआर शर्मा, आनी
राजकीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ आनी के उपचुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में सम्पन्न हुए। उपचुनाव राजकीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ कुल्लू के जिला महासचिव एवं चुनाव पर्यवेक्षक बिहारी लाल परमार की देखरेख में सम्पन्न हुए। जिसमें रामानन्द सागर को महासचिव चुन लिया गया।रामानन्द सागर ने अपने प्रतिद्वंद्वी कृष्ण ठाकुर को 14 मतों से हराया। चुनावों के दौरान संघ की आनी इकाई  के आनी, निरमण्ड खण्डों के 207 में से 190 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें रामानंद सागर को 102 और कृष्ण ठाकुर को 88 मत पड़े। राजकीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ आनी के नवनिर्वाचित महासचिव रामानंद सागर ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे संघ की एकता और अखंडता को बनाये रखेंगे और संघ के हर एक सदस्य के हितों की रक्षा, मांगों को पूरा करने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
इंद्र सिंह ठाकुर को देव मडेहला मंदिर कमेटी के प्रधान पद की कमान
उपमंडल सराज के छतरी क्षेत्र की नैहरा मैहरिधार पंचायत के अंतर्गत प्राचीन मंदिर देव मडेहला में आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों सहित आम लोगों ने भाग लिया। हिम आँचल पेंशनर् संघ छतरी के प्रेस सचिव एव्ं  मंदिर कमेटी मडेहला  के सदस्य कमल देव ने जानकारी देते हए बताया कि  बैठक में मंदिर कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से इंद्र सिंह ठाकुर को प्रधान व हेम चन्द ठाकुर को सचिव चुना गया, जबकि प्रदीप कुमार ठाकुर को उप प्रधान, ख्याली राम ठाकुर को कोषाध्यक्ष, रमेश ठाकुर को कारदार, नेत्र सिंह ठाकुर को उप कारदार तथा बोध राज को खजांची चुना गया। नवगठित कार्यकारिणी में गगन ठाकुर, सोहन सिंह, हँस राज, गुमान सिंह तथा नरेश ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। बैठक में देवता कारकून, हारियान, बसन तथा बाजीदार सहित आम जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *