सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नागवाईं, मंडी
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2023′ के अंतर्गत एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण–II द्वारा एनएचपीसी नगवाई की डॉ मीरा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजौरा की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन का उपयोग और सुरक्षित निपटान के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में छात्राओं को सेनेटरी नैपकीन भी वितरित किए। इस अवसर पर एनएचपीसी के उप प्रबन्धक (जनसंपर्क) गुंडाला श्रीनिवास, जितेंद्र, वरिष्ठ पीआरटी और पाठशाला के अध्यापक स्वरूम शर्मा उपस्थित रहे ।









