सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं/मंडी
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्टीय स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के तहत नएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2023’ के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नगवाईं के छात्रों के लिए स्वच्छता के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । इस कार्यक्रम में डॉ राकेश प्रसाद, ग्रुप वरिष्ठ प्रबंधक (पुस्तकालय), गुंडाला श्रीनिवासु, उपप्रबंधक (जनसंपर्क) व पाठशालों के प्रधानाचार्य रहमत अली चौहान (नगवाई स्कूल) तथा अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे ।










