सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत छोटाभंगाल घाटी में तहसील मुल्थान के तहसीलदार पीसी कोंडल की अगुवाई में घाटी में भी भांग उखाड़ने की शुरुआत कर दी गई है। घाटी में यह अभियान दस जून तक जारी रहेगा।
तहसीलदार पीसी कौंडल ने बताया कि अभियान के पहले दिन शुक्रवार को सभी सात पंचायतो बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमान, मुल्थान, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग में पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया गया जिसमें बार्ड सदस्य को अपने बार्ड तथा पंचायत प्रधान को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
तहसीलदार पीसी कोंडल की अगुवाई में कमेटी के सदस्यों ने अभियान के पहले दिन मुल्थान पंचायत में भांग उखाड़ने की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक तौर से उगने वाली लगभग पांच सौ भांग के पौधे उखाड़े।
तहसीलदार पीसी कौंडल ने बताया कि दस दिन तक चलने वाले अभियान के दौरान भांग उखाड़ने का क्रम घाटी की हर पंचायत में चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पंचायतों में कार्यरत सचिव भी भरपूर सहयोग करेंगे।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जाहाँ कहीं भी भांग के पौधे दिखाई दें तो उसे तुरंत ही उखाड़ दे तथा इस अभियान में उकाना भरपूर सहयोग करें ताकि समूचा देश नशे से पूरी तरह मुक्त हो जाए।