शिमला में एक माह से लापता नाबालिग का पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने दिया धरना, लगाया हत्या का आरोप

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
शिमला
शिमला में के कसुम्प्टी में 29 अप्रैल से लापता नाबालिग लड़के अभिषेक का शव शनिवार को पेड़ में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस फंदे से लटके मिले शव को आत्महत्या का मामला मान कर देख रही थी। लेकिन पुलिस की इस राय से नाराज मृत्तक परिजन देर रात एसपी कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने नाबालिग के शव के साथ प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
परिजनों का आरोप लगाया है कि अभिषेक की हत्या हुई है। जिन लोगों पर परिवार वालों का शक है, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। इससे पहले पुलिस ने एसपी कार्यालय की ओर बढ़ रहे मृतक के परिजनों को लकड़ बाजार में रोकने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हो गई।
पुलिस अधीक्षक संजय गांधी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच कमेटी (एसआईटी) गठित कर दी है और सात दिन में सच्चाई सामने आ जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के कसुम्प्टी पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर सिरमौर के बालीकोटी गांव के 17 वर्षीय अभिषेक का शव शनिवार को जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। उसके शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं।
जानकारी के अनुसार अभिषेक शिमला में अपना इलाज कराने के लिए जीजा के घर आया हुआ था। मृतक अभिषेक शिमला के इस इलाके से अनजान था और न ही उसकी किसी के साथ जान पहचान थी। अभिषेक 29 अप्रैल से लापता था।
इससे पहले पुलिस और परिजन शिमला से लेकर चंडीगढ़ तक अभिषेक की तलाश कर चुके थे। परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। , पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है। साथ ही एसआईटी ने मामले की जांच को तेज कर दिया हैऔर जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *