आनी के दलाश रिवाडी को मिला बैटनरी फार्मेसी प्रशिक्षण संस्थान, स्वीकृत 60 सीटों के लिए जल्द होंगे दाखिले शुरू

Listen to this article

सुभी न्यूज़

सी आर शर्मा, आनी

शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में भारत गौरव पुरस्कार से अलंकृत गोल्ड मेडलिस्ट  शिक्षाविद् डाॅ. मुकेश शर्मा के अथक प्रयासों से प्रदेश सरकार ने आनी के दलाश रिवाडी गाँव के लिए 60 सीटों वाले बैटनरी फार्मेसी प्रशिक्षण संस्थान को मंजूरी प्रदान की है जो आनी क्षेत्र के लिए खुशी की बात है।

इस संस्थान के खुलने से आनी वाह्य सिराज क्षेत्र सहित जिला कुल्लू, मंडी, किन्नौर, लाहौल स्पिति व जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों सहित हिमाचल के दूसरे अन्य जिलों के युवाओं को बैटनरी फार्मेसी के प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा।

संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. मुकेश शर्मा ने इस संस्थान की मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उनकी समस्त कैबिनेट का आभार जताया है।

डाॅ. मुकेश शर्मा ने बताया कि युवाओं के लिए बैटनरी फार्मेसी में रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं। इस प्रशिक्षण के लिए प्रार्थी ने जमा दो कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हों। उनके संस्थान में सत्र 2023-2025 के लिए 60 सीटों हेतू आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डाॅ. मुकेश ने बताया कि बैटनरी फार्मेसी प्रशिक्षण प्राप्त डिप्लोमा धारक युवा पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, पशु चिकित्सा प्रयोगशाला में पशु चिकित्सा तकनीकी तथा पशु वध गृह के रूप में कार्य कर सकता है। डिप्लोमा धारक सरकारी नौकरी में सेवारत होने के अलावा निजी क्षेत्र में भी अपने स्वरोजगार के द्वार खोल सकते हैं। जैसे निजी पैट क्लिनिक, निजी डेयरी फार्म, पोल्ट्री फार्म, दुग्ध प्लांट व अन्य कई तरह के उद्योग स्थापित कर सकते हैं।

शैक्षिक व पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष डाॅ. मुकेश शर्मा ने आनी के दुर्गम गांव में इस तरह के संस्थान खुलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को कैरियर से सबन्धित बेहतर शिक्षा प्रदान करना और शिक्षा क्षेत्र में  ग्रामीण क्षेत्र को आगे बढ़ाना उनका  मुख्य उद्देश्य है।  ।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में समिति के माध्यम से वे युवाओं को अन्य कोर्स का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं, जिसमें अध्यापक प्रशिक्षण बीएड व एमएड नोगली रामपुर से तथा विभिन्न ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई निर्मण्ड व ब्रौ के अंतर्गत वर्ष 2022 से कोर्स शुरू किए गए हैं।

सरकार द्वारा आनी के दलाश रिवाडी में बैटनरी फार्मेसी प्रशिक्षण संस्थान को मंजूरी प्रदान करने के लिए क्षेत्र के जेआर सरस्वती, केआर शर्मा, विनोद शर्मा, शिक्षाविद् सुरेश शर्मा, सुनंदन शर्मा, सुभाष शर्मा, विनोद शर्मा, प्रधान सत्येंद्र शर्मा, जालप राम ठाकुर,  संजीव शर्मा, बेनर्जी शर्मा, देवराज, सोहनी राम राठी, नरेश शर्मा, प्रदीप, राम प्रसाद तथा राजकुमार व पवन सहित अन्य कई लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *