सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बरोट में आयोजित हुई अंडर–14 तक की आयु वर्ग तक की छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुई।
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 21 निजी व सरकारी स्कूलों के 310 छात्राओं ने भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में तीन दिन तक हिंदी प्रवक्ता निशा ठाकुर ने मंच का संचालन किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि को टोपी, शौल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न पाठशालाओं की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का शारीरिक विकास होता है।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से दस हज़ार रूपये नगद प्रदान किए। महिला मंडल की महिलाओं ने खाना बनाने की भूमिका निभाई जो सराहनीय रही जो के काबिल तारीफ थी।
इस मौके पर समापन समारोह के मुख्यातिथि ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता तथा उपविजेता रही छात्राओं को इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ बीड़ीसी सदस्य कृष्ण कुमार, स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्ष सोमा देवी, बरोट पंचायत
के सभी सात बार्डों के बार्ड सदस्य सहित बरोट, कहोग, ढरांगन तथा थुजी महिला मंडल की सभी महिलाएं उपस्थित रही।
प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्द्र नगर कन्या की छात्राओं का पूरी तरह दबदबा रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच में कड़ा मुकाबला करते हुए पाठशाला कन्या जोगिन्द्र नगर की छात्राओं ने बरोट स्कूल की छात्राओं को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और बरोट स्कूल की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही।
बालीवाल प्रतियोगिता में गर्ल स्कूल जोगिन्द्र नगर की छात्राओं ने प्रथम स्थान और पाठशाला बस्सी की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही जबकि खो-खो तथा वेड मिन्टन तथा एकल गान प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिन्द्र नगर की छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया।
मार्च पास्ट तथा आल राउंड वेस्ट का खिताब भी गर्ल स्कूल जोगिन्र्द नगर की छात्राएं हासिल किया जबकि एकल गान में दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट की छात्राओं ने पहला स्थान और पाठशाला जोगिन्द्र नगर कन्या की छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
नाटी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास की छात्राएं प्रथम और गुम्मा की छात्राओं ने दूसरा स्थान पाप्त किया जबकि भाषण प्रतियोगिता में भराडू की छात्रा ने पहला तथा बरोट और नोहली ने सयुंक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।