सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू/ मनाली
जिला कुल्लू में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने नशे के तस्करों पर सिकंजा कसते हुए कुल्लू व मनाली में दो अलग-अलग मामलों में एक युवक से युवकों से 1.207 किलोग्राम हशीश ऑयल तथा दुसरे युवक से 459 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी ज़री में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रायत लिंक सड़क, बराधा में एक नेपाली युवक के कब्जे से 1.207 किलोग्राम हशीश ऑयल बरामद किया है।
आरोपी की पहचान पँच बहादुर पुत्र मंगले बहादुर निवासी नेपाल उम्र 40 वर्ष वर्तमान में किरयेदार गाँव पाथला डाकघर ज़री के तौर पर हुई है।
एक अन्य मामले में थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार नवीन पार्किंग, मनाली में एक ब्यक्ति के कब्जे से 459 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की है।
आरोपी की पहचान विशन दास पुत्र काली दास निवासी गाँव शरन डाकघर नगर जिला कुल्लू उम्र 51 वर्ष के तौर पर हुई है।
दोनों आरोपियों पर मादक पर्दाथ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 02 अभियोग दर्ज किये गये हैं। दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल कर आगामी पूछताछ जारी है।