केलांग में आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का किया आयोजन,  विधायक रवि ठाकुर ने की बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

 केलांग, 4 जून 
विधायक रवि ठाकुर ने केलांग में आयुष विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है और जिला का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाना मेरी प्राथमिकता है और इस के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने ग्राम पंचायत दारचा के गांव जिस्पा में बौद्ध गोम्पा में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बुध जयंती को लेकर आयोजित विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिस्पा में जल्द ही विशेष मेडिटेशन संस्थान खोला जाएगा जिसमें भोटी भाषा के साथ साथ अनुसंधान कार्य को भी अंजाम दिया जायेगा।
इस दौरान उन्होंने कोलोंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बैडमिंटन कोर्ट वह चेंजिंग रूम के निर्माण हेतु 15 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। आयुष विभाग केलांग द्वारा आयुष चिकित्सा शिविर में 180 रोगियों की निशुल्क चिकित्सा जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। जिसके लिए विधायक रवि ठाकुर ने शिविरों में कार्यरत पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी।
 जिला आयुष अधिकारी डा बृज नन्दन शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से डॉ सुशीला, डॉ आशीष व स्वास्थ्य कर्मी सरिता, सुषमा सहित अन्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। तिब्बती पद्धति के सोवा रिगपा विधि से डॉ रणधीर सिंह मनेपा व डॉ नोरबू ने अपनी सेवाओं से रोगियों को भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *