सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शमशी/कुल्लू
ज्ञान संकुल कोचिंग शिक्षण संस्थान शमशी (कुल्लू) तथा कार सेवा दल कुल्लू द्वारा निर्धन परिवा के बच्चों को निशुल्क नीट की कोचिंग प्रदान की जाती है। अति निर्धन परिवार से संबंधित सचिन ने सीमित संसाधनों के होते हुए भी जमा दो कक्षा में 92% अंक प्राप्त किए हैं।
इससे पूर्व भी सचिन की छुपी प्रतिभा को पहचानते हुए कार सेवा दल ने सचिन को एंड्रॉयड फोन भेंट किया है। सचिन की माता लोगों के घरों में काम आदि कर के सचिन को पढ़ा रही हैं।
ज्ञान संकुल के निदेशक डॉ मोहित चावला ने बताया कि सचिन में छुपी प्रतिभा और उसके उज्जवल भविष्य को देखते हुए ही उनके संस्थान ने उसे नीट की निशुल्क कोचिंग प्रदान करने का निर्णय लिया है।
डॉ मोहित चावला ने बताया कि ज्ञान संकुल में सातवीं से दसवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है जबकि इसके अतिरिक्त सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, एन टी एस ई तथा ओलंपियड्स की तैयारी भी करवाई जाती है।
उन्होंने बताया की ज्ञान संकुल में जमा एक व जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को जे ई ई तथा नीट की परीक्षा की तैयारी भी करवाई जाती है तथा ज्ञान संकुल का अभी तक का सराहनीय प्रदर्शन रहा है और भविष्य में भी और अधिक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
डॉ मोहित के अनुसार इस वर्ष ज्ञान संकुल के दसवीं कक्षा के छात्र पुष्कर ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि पाठशाला के 10-15 बच्चे अलग अलग परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग व डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं।
उन्होंने बताया की ज्ञान संकुल अपने विद्यार्थियों को अच्छे भवन में पर्यावरण युक्त व पढ़ाई योग्य वातावरण प्रदान कर रहा है।









