Listen to this article
सुरभि न्यूज ब्यूरो
क़ुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन एक मरीज ने रविवार देर रात लगभग अढ़ाई बजे अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।
क़ुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन एक मरीज ने रविवार देर रात लगभग अढ़ाई बजे अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।
अस्पताल में भर्ती अन्य लोगों को जैसे ही इसका पता चला तो अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई।
वहीं अस्पताल में भी अफरातफरी मच गई। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अस्पताल के मेडिकल वार्ड में उपचाराधीन था। जहां से उसने देर रात खिड़की से छलांग लगा दी। उपचार के दौरान सोमवार सुबह तड़के उसने दम तोड़ दिया है।
मृतक की पहचान 43 वर्षीय टिकम राम पुत्र कौल राम निवासी गांव पोडूशाड, डाकघर डोभी तहसील व जिला क़ुल्लू के तौर पर हुई है।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।