सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 14 जून
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 15 जून को जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रात: 11 बजे चौंतड़ा में हाइड्रोपोनिक पुष्प क्रांति योजना, टिशु कल्चर लैब तथा एरोपॉनिक लैब चौंतड़ा का निरीक्षण करेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जगत सिंह नेगी दोपहर बाद राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दर नगर का भी निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत सांय तीन बजे शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।