सुरभि न्यूज़
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार के कारनामों के कारण इस समय विभिन्न योजनाओं को चलाने में कठिनाई सामने आ रही है। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तथा प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम लाल ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा किए गए तथाकथित समझौते तथा पूर्व जयराम सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग में बकाया राशि अदा न करने के कारण आने वाले समय में आनंदपुर हाइडल चैनल से जो 25 क्यूसिक पानी बिलासपुर जिले के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में चंगर क्षेत्र को मिल रहा है वह बंद हो जाएगा।
इसके अलावा सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी को भी इस योजना से एक क्यूसिक पानी उठाया गया है वह भी बंद हो सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा हिमाचल सरकार को 30 मई 2023 को एक नोटिस दिया गया है जिसमें कहा गया है कि अगर इस योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान एक महीने के अंदर नहीं किया गया तो पंजाब सरकार इस पेयजल योजना को बंद कर देगी।
रामलाल ठाकुर ने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह हर बात का ठीकरा वर्तमान सरकार पर फोड़ रहे हैं जबकि वर्तमान सरकार को सत्ता में आए मात्र छह महीने का समय हुआ है । उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की इतनी बड़ी योजना के तहत जो कर्मचारी पंप पर काम करने के लिए ठेकेदार के माध्यम से रखे गए हैं उनका भुगतान पूर्व सरकार के समय से अटका पड़ा है । और पिछले 18 दिनों से यह भुगतान नहीं हो पाया है तो रणधीर शर्मा किस मुंह से वर्तमान सरकार को इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं। जबकि इसके लिए पूर्व जयराम सरकार ही दोषी है।
उन्होंने बताया कि आनंदपुर आइडल चैनल से जो चंगर क्षेत्र को पानी उठाया गया है उसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने समझौता किया था और उसमें कहा गया था कि यह योजना हिमाचल में चलेगी लेकिन इसमें कर्मचारी पंजाब के काम करेंगे और उनके वेतन का भुगतान एक साल एडवांस में हिमाचल सरकार किया करेगी।
उन्होंने कहा कि इस समझौते को उस समय ऐतिहासिक बताया गया था जबकि यह बात गले नहीं उतरती कि योजना हिमाचल की तो पंजाब के कर्मचारी उसमें क्यों काम करें। उन्होंने बताया कि इस नोटिस के आने के बाद अगर पैसा नहीं दिया गया तो जहां चंगर क्षेत्र की पेयजल सप्लाई बाधित होगी वहीं धार्मिक स्थल नैना देवी का भी पेयजल संकट सामने आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बारे में वह तीन दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले थे और इस विषय में लंबी चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में बैठक बुला ली थी और इसका हल निकालने की बात कही थी । उन्होंने कहा कि इस योजना पर 2024 तक अनुबंध हुआ है और उसके तहत अगला पिछला मिलाकर कुल 4 करोड रुपए से अधिक की राशि पंजाब सरकार को देय बनती है।
उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा ने जल शक्ति मद में मात्र 20 लाख रुपए का बजट रखा था जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने आशा प्रकट की है कि मुख्यमंत्री निश्चित रूप से इस समस्या का हल निकालेंगे और आने वाले समय में चंगर क्षेत्र तथा नैना देवी क्षेत्र में पेयजल किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होगा।
उन्होंने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह कुछ भी बोलने से पहले सोच लिया करें। उन्होंने कहा कि रणधीर शर्मा कहते हैं कि पिछले 6 महीने में एक भी निर्णय जनहित में नहीं लिया गया है जबकि यह इस बात का रिकॉर्ड है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज तक जो भी निर्णय लिए हैं उनकी सर्वत्र सराहना हो रही है और ऐसे निर्णय पहले नहीं लिए गए। हिमाचल प्रदेश को ऊपर उठाने के लिए इस तरह के निर्णय लिए जाना अति आवश्यक है। पत्रकार वार्ता में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रवक्ता संदीप संख्यान भी उपस्थित रहे।