एनएचपीसी ने इंटरनेशनल कमीशन ऑन लार्ज डैम्स, गोथेनबर्ग, स्वीडन की वार्षिक बैठक में लिया भाग 

Listen to this article

सुरभि न्यूस ब्यूरो

फरीदाबाद

एनएचपीसी ने दिनांक 10 से 15 जून, 2023 तक गोथेनबर्ग, स्वीडन में इंटरनेशनल कमीशन ऑन लार्ज डैम्स (आईकोल्ड 2023) की वार्षिक बैठक में भाग लिया।आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त) और विश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) के नेतृत्व में एनएचपीसी के प्रतिनिधिमंडल ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल ने बांधों के प्रबंधन और सुरक्षा के संबंध में जलविद्युत विकासकर्ताओं के समक्ष आ रहे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभिन्न पेपर प्रस्तुत किए, जिसकी प्रतिभागियों द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम में जलविद्युत विकास के क्षेत्र में एनएचपीसी की क्षमताओं को भी एक विशेष पैवेलियन में प्रदर्शित किया गया। एनएचपीसी के इस प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में एम.जी. गोखले, कार्यपालक निदेशक, राघवेंद्र गुप्ता, समूह महाप्रबंधक, मंजूषा मिश्रा, महाप्रबंधक,  मनोज कुमार सिंह, महाप्रबंधक, आर. एम. ए. खान, महाप्रबंधक, दिनेश, उप महाप्रबंधक, सुनील जे. गणवीर, उप महाप्रबंधक, प्रदीप गणनायक, वरिष्ठ प्रबंधक, मैनाक घोष, वरिष्ठ प्रबंधक, पल्लवी खन्ना, वरिष्ठ प्रबंधक और वरुण अग्रवाल, प्रबंधक शामिल थे।
एनएचपीसी के अधिकारियों ने बांधों के प्रबंधन और सुरक्षा, सीपेज नियंत्रण संबंधी उपायों, भूकंपीय पहलुओं, बांध तथा इसकी सहायक संरचनाओं की मरम्मत और पुनरूद्धार आदि जैसे विभिन्न विषयों पर जलविद्युत विकासकर्ताओं के समक्ष आ रहे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कई पेपर व पोस्टर प्रस्तुत किए। एनएचपीसी के अधिकारियों ने आईकोल्ड टेक्निकल कमेटी ऑन सेडिमेंटेशन के विचार-विमर्श सत्र में भी भाग लिया और कैस्केड में परियोजनाओं के लिए सेडिमेंटेशन प्रबंधन के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेने से, एनएचपीसी को अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अर्जित ज्ञान और अनुभव से अत्यधिक लाभ प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *