जिला कुल्लू के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शाईरोपा में विश्व धरोहर उत्सव-2023 का किया मेले का आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

परस राम भारती, गुशैनी बंजार

जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में विश्व धरोहर उत्सव-2023 का आगाज हो चुका है। इस बार 21 जून से 25 जून तक मनाए जा रहे इस पांच दिवसीय उत्सव के दौरान ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की तीर्थन रेंज शाईरोपा में अनेकों गतिविधियां और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

विश्व धरोहर स्थल ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को वर्ष 2014 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया था। हिमाचल प्रदेश राज्य में यह पार्क 700 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। हिमाचल प्रदेश और यहां के स्थानीय लोगों के लिए एक गर्व का विषय था। विश्व धरोहर का दर्जा मिलने से यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और स्थानीय लोगों को घरद्वार पर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। इसी खुशी और स्मृति में वन विभाग हिमाचल प्रदेश के वन्य प्राणी विंग द्वारा हर साल विश्व धरोहर उत्सव को मनाया जाता है जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा स्कुली बच्चे, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य और बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी हिस्सा लेते है।

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज शाईरोपा के वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार यह उत्सव 21 जून से 25 जून तक मनाया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय स्कुली छात्र छात्राओं, युवाओं व महिलाओं के लिए अनेकों कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन्होंने बताया कि 21 जुन को विश्व योग दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों और पर्यटकों के लिए योग सत्र से इस उत्सव का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही 22 जुन को बच्चों के लिए प्रश्नोउतरी प्रतियोगिता और प्रकृति भ्रमण, 23 जून को पार्क क्षेत्र के ईको जॉन में स्थित स्कुलों में जाकर विद्यार्थियों को विश्व धरोहर स्थल के महत्व और संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और 24 जुन को स्थानीय स्कूली छात्र छात्राओं और युवाओं के लिए गुशैनी से लेकर शाईरोपा तक चार किलोमिटर की मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैनी, तिंदर और बठाहड़ के करीब 80 स्कूली छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

स्वास्थ्य विभाग बंजार अस्पताल में तैनात डॉक्टर सतीश और वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद ने मैराथन दौड़ को केन्द्र बिन्दु गुशैनी से हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियों को रवाना किया। इसमें करीब 80 छात्र छात्राओं और युवाओं ने हिस्सा लिया। इस विषेष मैराथन दौड़ के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग काबिलेतारीफ रहा।

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद ने बताया कि 25 जून को इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यशाला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय महिला मंडलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही ईको जॉन में स्थित कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों और पारंपरिक पकवानों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

इन्होंने बताया कि विश्व धरोहर उत्सव-2023 के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उनके साथ शासन प्रशासन के आला अधिकारी और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *