सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी उप मण्डल के अंतर्गत उपतहसील निथर की ग्राम पंचायत देहरा और शिमला जिला की निरथ के केंद्र स्थल निरथ में निर्माणाधीन 210 मेगावाट की लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की निर्माता कम्पनी पटेल इंजीनियरिंग को भारी बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से करोड़ों का नुक़सान हुआ है।
कम्पनी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कम्पनी द्वारा प्रोजेक्ट साईट में सतलुज नदी पर लगाया वैली ब्रिज सतलुज नदी में वह गया है। जबकि प्रोजेक्ट साईट आउटलेट में रखा करोड़ों का सरिया व अन्य सामान भी सतलुज की बाढ़ में समा गया। वहीं प्रोजेक्ट साईट इनलेट में रखा करोड़ों का रेत व बजरी भी नदी के बहाव में वह गया है।
जानकारी के अनुसार बाढ़ में एचएम प्रिसीज़न कंपनी का वर्कशॉप. ऑफिस भी पानी में डूब गया है। कम्पनी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि रात को पटेल कंपनी की वर्कर कोलोनी में पानी घुस गया था।
ऐसे में पटेल के अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, सुनील साहनी तथा जगवीर भण्डारी ने परियोजना में कार्यरत कामगारों को सूर्य नारायण मंदिर निरथ के सराएँ भवन में शरण लेनी पड़ी।
लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पटेल इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर रवीन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा है कि बाढ़ से पटेल इंजीनियरिंग को करीब दस से बारह करोड़ का नुक़सान हुआ है और निर्माणाधीन परियोजना का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है।










