सुरभि न्यूज़
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री ठाकुर राम लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आजादी के बाद एवं प्रदेश के गठन के बाद पहली बार प्राकृतिक भयंकर त्रासदी आई है। जिसमें कुल्लू, मंडी, शिमला सहित अन्य जिलों में लोगों के घर बह गए है। सडक मार्ग तबाह हो गए है। जन जीवन पूरी ठप्प हो गया है।
वहीं , प्रदेश की सुक्खु सरकार भी अपने स्तर पर लोगों को राहत प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष जेपी नडडा एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से राजनीति से उपर उठकर से हिमाचल प्रदेश को पांच हजार करोड रूपये की आर्थिक सहायता तुरंत जारी करने की मांग की है।
यहाँ पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री ठाकुर राम लाल ने कहा कि पिछले दिनों मेें हुई भारी बारिश से एक ओर जहां सडक टूटने के कारण कई गांवों का संपर्क कट गया है। वहीं कई क्षेत्रों में बिजली गुल है तो कहीं पर पीने के पानी की पेयजल योजनाएं ठप्प है। इससे श्री नयना देवी क्षेत्र की चंगर क्षेत्र की उठाउ पेयजल योजना भी अछूती नहीं रही है। वहीं कई स्थानों पर एंबुलेंस रोड भी प्रभावित हुए है। जिससे बिमार लोगों को उपचार के लिए लाने ले जाने में दिक्कत सहन करनी पड रही है।
ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि भारी बरसात से हुए नुकसान का आंकलन छोटे से छोटे स्तर पर सही तरीके से किया जाए। ताकि उसका सही अनुमान लगाया जा सकें। उन्होंने भाखडा बांध का हवाला देते हुए कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक भाखडा ब्यास प्रबंधन ने भाखडा बांध ने केंद सरकार को इसकी क्षमता के संबंध में पत्र लिखा है। अगर ऐसी प्राकृतिक त्रासदी के समय भाखडा बांध के सभी गेट खोल दिए जाएं तो इससे पंजाब, दिल्ली व हरियाणा को भारी नुकसान झेलना होगा।









