सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी के सभी भूतपूर्व सैनिक को सूचित किया गया है कि जोगिन्द्र नगर भूतपूर्व सैनिक लीग से आदेश मिले हैं उनके आदेश का पालन करते हुए दोनों घाटियों के समस्त पूर्व सैनिक आपस में मिल बैठकर विचार विमर्श करेंगे ताकि जोगिन्द्र नगर लीग को अपनी हर समस्याओं से अवगत करवा सके और साथ में दोनों घाटियों की वीर नारियों की संख्या को भी बता सके। पूर्व सूबेदार रामसरन चौहान, मनी राम ठाकुर तथा बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इसके चलते दोनों घाटियों के केन्द्र स्थल बरोट में स्थित राजकमल होटल में 24 जुलाई को बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने घाटियों के समस्त भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियों से आग्रह किया है कि इस दिन अपना किमती समय निकाल कर इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अवश्य पधारें। उन्होंने दूरदराज के भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों से आग्रह किया है कि वे इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूर्व सूबेदार रामसरन चौहान के मोबाइल नंबर – 623035704, पूर्व सूबेदार मनी राम ठाकुर के मोबाईल नंबर – 9816616135 तथा पूर्व सूबेदार बलवीर सिंह ठाकुर मोबाईल नंबर 9219432316 से संपर्क कर सकते हैं।