सुरभि न्यूज़
बंजार, कुल्लू
हिमाचल में आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और विधायक सभी क्षेत्रों में ग्राउंड जीरो पर स्वयं उतर कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं। त्वरित फौरी राहत आवंटित की जा रही है, दुर्गम क्षेत्रों में राशन सामग्री और चिकित्सकों की टीम वायुसेना के सहयोग से भेजी जा रही है। बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था बहाल करने हेतु युद्ध स्तर पर सभी विभाग जुटे हैं और कांग्रेस नेतृत्व जमीनी स्तर पर प्रभावितों की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवा कर मदद कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज जारी एक प्रेस बयान में आरोप लगाते हुए कहा है कि ये खेदजनक सत्य है कि भाजपा के शीर्ष नेता और विधायक आपदा के इस दौर में लोगों के समक्ष अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की अपेक्षा उन्हें लताड़ कर हतोत्साहित कर रहे हैं।
प्रभावितों की अपने स्तर पर मदद करने की बजाये आपदा को मुद्दा बनाकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। भाजपा की ये परंपरा रही है कि इनके नेता कोरोना काल में भी सेनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट के साथ अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य घोटाले को अंजाम देकर आपदा को अवसर बना रहे थे।
आज कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पहले ही व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया है। शासन प्रशासन को खर्चों में कटौती के निर्देश दिए हैं। आमजन के सेवक बनकर कार्य करने का संकल्प लिया है और संघर्ष को चुनौती मानकर सदा स्वीकार किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने सलाह देते हुए कहा कि हमारा आग्रह है कि आपदा में भाजपा नेता साकारात्मक भूमिका निभाऐं। केंद्रीय टीम ने आपदा क्षेत्रों का दौरा कर रिपोर्ट बनाई है और शीर्ष नेता जे पी नड्डा व अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत पैकेज जारी करें, यही समय की मांग है।
प्राकृतिक आपदा में भाजपा नेता साकारात्मक भूमिका निभाऐं, शीर्ष नेता हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत जारी करे-प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल