सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत विभाग के विद्युत उपमंडल मंडल बरोट के सहायक अभियंता भगत राम ठाकुर ने विद्युत उपमंडल बरोट के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे ऑफलाइन आरटीजी एस/ नेफ्ट के माध्यम से बिल जमा करने की व्यवस्था विभाग द्वारा बंद कर दी गई है। जिसके चलते मात्र ऑनलाइन मोड़ पर ही बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।
इसलिए सहायक अभियन्ता भगत राम ठाकुर ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सभी अपना बिल जमा करने के लिए मात्र ओनलाइन सुविधा का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आरटीजीटी / नेफ्ट पेमेंट सीधा उपभोक्ता के बिल आईडी में ही जाएगी।
सहायक अभियंता ने समस्त विद्युत उपभिक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली के बिल का भुगतान विद्युत उपमंडल बारोट कार्यालय के केश काऊंटर में ही जमा करवा सकते है।