सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
चान्दपुर, बिलासपुर
कल्याण कला मंच की मासिक विचार मंथन एवं कला कलम सन्गोष्ठी 06 अगस्त को बिलासपुर मुख्यालय से लगती बामटा पंचायत के गावं बध्यात में स्थित साकेत होम स्टे में होनी तय हुई है।
जानकारी देते हुए मंच की महासचिव तृप्ता देवी कौर मुसाफिर ने बताया की बैठक 11 से 02 बजे तक दो सत्रों में होगी। प्रथम विचार मंथन सत्र 11 से 12:30 तक की अध्यक्षता मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास करेंगे।
द्वितीय सत्र कला कलम सन्गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठतम सदस्य बुधि सिंह चंदेल करेंगे जबकि प्रदेश की जानी मानी साहित्यकार शीला सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगी ।महासचिव तृप्ता मन्च का संचालन करेंगी ।
सभी सदस्यों और इच्छुक साहित्य प्रेमियों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध करते हुए महासचिव ने कहा की बैठक में कई खास विषयों पर चर्चा और निर्णय लिये जाएंगे ।।