सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल के सब्जी उत्पादकों की नगदी फसल बंद गोभी तथा मूली पहले सीजन की तैयार हो गई है जिसे घाटी के सब्जी उत्पादक अपने खेतों से निकालकर बेच रहे हैं। रविवार को खलैहल पंचायत के बड़ी झरवाड़ गाँव के सब्जी उत्पादकों ने अपनी नगदी फसल बंद गोभी तथा मूली की बिक्री करना शुरू कर दी है।
सब्जी उत्पादकों में अनिल कुमार, शेर सिंह, वेद प्रकाश, डागी राम, हीरा लाल, जय पाल, प्रेम सिंह तथा शिव कुमार का कहना है कि इस वर्ष के पहले सीजन में बंद गोभी 22 से 25 रूपये तथा मूली 10 से 12 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से व्यापारियों द्वारा उनके घरद्वार तथा खेतों से खरीद रहे हैं। वहीँ कुछ दिन पहले चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल के सब्जी उत्पादकों की नगदी फसल आलू शुरू पहले सीजन में 15 से 17 से रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिका जबकि अब 20 से 22 रूपये के हिसाब से बिक रहां है।
चौहार घाटी के सब्जी उत्पादकों ने धनिया, चुकंदर, मटर, ब्रोकली तथा फूल गोभी भी भारी मात्रा में बीज रखी है जिनके पहले सीजन में अच्छे दाम मिल रहे है। उनका कहना है कि कुछ सब्जी उत्पादक अपने खेतों तथा अपने घरों में आने वाले व्यापारियों को अपनी नगदी फसलें बेच रहे रहे हैं। अधिकांश सब्जी उत्पादक छोटा भंगाल के धरमान में स्थित सब्जी मंडी में ले जाकर बेच रहे हैं।
सब्जी मंडी धरमान में आढ़ती सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को बंद गोभी 25, मूली 12, आलू 20 तथा धनिया 50 रूपये प्रति किलोग्राम से खरीदा गया है। सब्जियों के पहले सीजन में दाम अछे मिल रहे है जिस कारण सब्जी उत्पादक बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगे सब्जियों के दाम और भी बढ़ जाएंगे। |










