छोटाभंगाल की सात पंचायतों के विकास एवं उत्थान के लिए हमेशा कृतसंकल्प रहूंगी-पवना देवी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

जिला कांगड़ा के बैजनाथ क्षेत्र गुनेहड़ बार्ड की जिला परिषद सदस्य पवना देवी अपने क्षेत्र का विकास कार्य करवाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।अपने जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौदह पंचायतों में विकास कार्य तीव्र गति से करवा रही है।

जिला परिषद सदस्य पवना देवी ने बरोट में पत्रकार वार्ता में बताया कि चौदह पंचायतों के लिए विभिन्न विकास करवाने के लिए जिला परिषद की नीधि की 80 लाख रूपये की धनराशि प्रदान कर दी है।

जारी की गई राशि से छोटाभंगाल की बड़ा ग्रां पंचायत के लिए तीन लाख, कोठी कोहड़ पंचायत के लिए दो लाख, धरमाण पंचायत के लिए तीन लाख, स्वाड़ पंचायत के लिए साढ़े तीन लाख, पोलिंग पंचायत के लिए कुल पांच छः लाख रूपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए खर्च की जाएगी।  वहीँ लोआई पंचायत के लिए ड्रेन निर्माण के लिए भी साढ़े तीन लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गई है।

इसके साथ हाल ही में आज़ादी के चार दिवसीय मेले में 17 अगस्कोत को उन्हें मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उस दौरान उन्होंनेमुल्थान में शौचालय सहित स्नानाघर के निर्माण के लिए पांच लाख साठ हज़ार तथा मेला मैदान में पौड़ियों के निर्माण के लिए अढ़ाई लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत दी गई है। उस दौरान उन्होंने मेले के आयोजकों को ग्यारह हज़ार तथा नाटी पार्टी के लिए इकावन सौ रूपये की नगद धनराशि प्रदान की थी।

उल्लेखनीय है कि पावना देवी का मूल निवास स्थान छोटाभंगाल के गाँव दयोट में हैं इसलिए घाटी की विभिन्न समस्याओं सुलझाने व विकास के लिए हमेशा ही कृतसंकल्प रहती है। पवना देवी ने कहा कि घाटी की सभी सातों पंचायतों की बेहतर सुविधा के लिए एम्बूलेंस सुविधा के लिए दस लाख रूपये की धनराशि सविकृत की गई थी, मगर पूर्व भाजपा सरकार की घटिया राजनीति के चलते घाटी के लिए  एम्बुलेंस पहुँच ही नहीं पाई।

पवना देवी ने कहा कि इसके बारे में बैजनाथ के वर्तमान विधयाक किशोरी लाल बात की गई थी, उसके बावजूद भी समस्या का हल ही नहीं हो पा रहा है। बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द घाटी के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाए।

इस बारे में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल का कहना है कि वे इस समस्या के बारे में पहले से ही परिचित है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ तथा  छोटाभंगाल में एम्बुलेंस चालक के पद खाली चलने से यह समस्या आ रही है, जैसे ही चालक के पद स्वीकृत होते है, दोनों स्थानों पर एम्बूलेंस सुविध चालू करवा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *