बिना टोकन के किसी भी साहसिक खेल गतिविधियां संचालकों/ पायलट को पैराग्लाइडिंग नहीं दी जाएगी अनुमति 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 2 सितम्बर

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग एसोसियशन के प्रधानों के साथ बैठक कार्यालय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कुल्लू की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कुल्लू जिले के प्रत्येक पैराग्लाइडिंग स्थलों पर चार मार्शलस की नियुक्ति की जाएगी।

उनहोंने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि कुल्लू जिला में 15 दिनों के भीतर जिला एयरो स्र्पोटस क्लव, का गठन किया जाएगा। प्रत्येक पैराग्लाइडिंग साईट पर एकल खिडकी की व्यवस्था की जाएगी।

प्रत्येक पैराग्लाइडिंग साईट पर विभाग द्वारा प्रत्येक उडान हेतू र्निधारित शुल्क का भुगतान करने पर ही उसे पैराग्लाइडिंग करने बारे टोकन प्रदान किया जाएगा।

बिना टोकन के किसी भी साहसिक खेल गतिविधियां संचालकों/ पायलट को मार्शल द्वारा उडान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक उडान के लिए पायलट और आपरेटरज् दोनों के द्वारा लाग बुक पर मार्शलज् द्वारा जांच और हस्ताक्षरित की जाएगी।

इसके अलावा सभी साहसिक खेल गतिविधियां संचालकों को ऑनलाईन बुकिंग करने पर भी शुल्क का भुगतान एकल खिड़की पर ही करना होगा। कोई भी अप्रेटर को पूर्व बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कृपया खबर को जरुर शेयर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *