सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद, हरियाणा
एनएचपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, जलपावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेपीसीएल) ने 02 सितंबर, 2023 को सिक्कीप, जिला: सोरेंग, सिक्किम स्थित अपने साइट ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी 19वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की।
बैठक के दौरान बिश्वजीत बासु अध्यक्ष जेपीसीएल ने वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित किया। इस वार्षिक आम बैठक में जेपीसीएल बोर्ड के सदस्य आर.पी. शर्मा, यू.एस. साही, अनुज कपूर और मंजूषा मिश्रा उपस्थित रहीं।
इस दौरान राम स्वरूप सीईओ, डॉ. त्रिलोचन बेहरा सीएफओ, प्रियंका सीएस, सुशील दास सांविधिक लेखापरीक्षक और गरिमा दुग्गल सचिवीय लेखापरीक्षक जेपीसीएल भी उपस्थित रही।
वार्षिक आम बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कंपनी के प्रदर्शन और निर्माणाधीन परियोजनाओं की स्थिति का उल्लेख किया।
कृपया खबर जरुर शेयर करें