सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
शहीद सिपाही कुलसंग दोरजे निवासी तिब्बतियन सोसायटी बीड़ जो कि देश की रक्षा करते हुए 12 अक्तूबर 2003 को वटालियन सेक्टर जम्मू-कशमीर में शहीद हो गए थे। उनकी याद में निर्मित प्रवेश द्वार का रविवार को सीपीएस किशोरी लाल ने उदघाटन कर शहीद सिपाही कुल संग दोरजे को श्रद्धांजलि दी। सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि शहीद द्वारा दिए गए इस बलिदान को देश कभी नहीं भूला सकता है। इस अवसर पर अनुराग शर्मा, रविन्द्र उर्फ विट्टू, बीड़ पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार सहित तिब्बती सामुदाय के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
कृपया खबर को जरुर शेयर करें