सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली, सैंज
एनएचपीसी के पार्बती-III पावर स्टेशन में 14 सितंबर को राजभाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए हिन्दी पखवाड़ा-2023 का शुभारंभ आयोजन प्रशासनिक भवन के शिवांगी प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रकाश चंद, महाप्रबंधक (प्रभारी) की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान दौरान अमित शाह, माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार, आर. के. सिंह, माननीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, भारत सरकार तथा एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव कुमार विश्नोई के हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में जारी संदेश पढे गए तथा हिन्दी पखवाड़े के दौरान पावर स्टेशन में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाश चंद ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए पूरे पखवाड़े के दौरान सभी से हिन्दी में 100% प्रतिशत कार्य करने की अपील की।
कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), सहित पावर स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की। पावर स्टेशन में 14-29 सितंबर के दौरान हिन्दी पखवाड़े का आयोजन चल रहा है, जिसमें राजभाषा हिन्दी से संबन्धित विभिन्न प्रतियोगिताएँ और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।